दुनिया की सबसे महंगी कार की कीमत क्या है?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: rolls-roycemotorcars.com

दुनिया की सबसे महंगी कार Rolls Royce La Rose Noire Droptail है. ये कार अगस्त, 2023 में लॉन्च हुई थी.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

रोल्स-रॉयस की ये शानदार लग्जरी कार 2-सीटर ले-आउट के साथ है, जिसमें हार्डटॉप को भी नहीं लगाया गया है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

रोल्स-रॉयस की इस कार में ट्विन-टर्बो 6.75 लीटर V-12 इंजन लगा है, जिससे 563 bhp की पावर मिलती है और 820 Nm का टॉर्क जनरेट होता है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

इस लग्जरी कार की बॉडी कार्बन, स्टील और एल्युमिनियम से बनी है. ये कार 5.3 मीटर लंबी और 2 मीटर चौड़ी है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

रोल्स-रॉयस ये कार अलग-अलग एंगल से देखने पर अलग शेड में नजर आती है. इस कार के पेंट को करीब 250 टेस्ट के बाद फाइनल किया गया है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

रोल्स-रॉयस La Rose Noire Droptail का डिजाइन फ्रांस में पाया जाने वाला फूल Black Baccara गुलाब की पंखुड़ियों की तरह है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

रोल्स-रॉयस की सुपर लग्जरी कार को बनने में 2 साल 9 महीने का समय लगा है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

इस लग्जरी कार में सफर को कंफर्टेबल बनाने के लिए स्मूथ लेदर की सीट लगाई गई हैं. ये सीट डार्क रेड कलर में हैं, जो कि एक्सटीरियर पर मिलने वाले रोज़ पेटल थीम के साथ मेल खाती है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

रोल्स-रॉयस की इस कार की कीमत 30 मिलियन डॉलर से ज्यादा है, जो कि भारतीय करेंसी में 211 करोड़ रुपये के करीब है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com