किस-किसके पास हैं देश की सबसे महंगी गाड़ियां?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: www.rolls-roycemotorcars.com

भारत में कई लग्जरी कारें ऐसी हैं,जिनकी कीमत करोड़ों में है. टाटा, बिरला बल्कि नहीं इनके पास है देश की सबसे महंगी कार.

Image Source: https://www.bentleymotors.com

भारत की सबसे महंगी कार Bentley Mulsanne EWB ब्रिटिश बायोलॉजिकल्स के मैनेजिंग डायरेक्टर वीएस रेड्डी के पास है.

Image Source: https://www.bentleymotors.com

Bentley Mulsanne EWB की कीमत लगभग 14 करोड़ रुपये है. इस लग्जरी कार में 6.75-लीटर V8 इंजन है, जो 506 hp की पावर और 1,020 NM का टॉर्क जनेरेट करता है.

Image Source: https://www.bentleymotors.com

भारत में दूसरी महंगी कार Rolls Royce Phantom Series VIII EWB मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी के पास है.

Image Source: https://www.rolls-roycemotorcars.com

Rolls Royce Phantom की ऑन रोड कीमत 13 करोड़ 50 हजार रुपये है. यह गाड़ी सिर्फ 5.4 सेकंड में 0-100 किलोमीटर की रफ्तार से चल सकती है.

Image Source: https://www.rolls-roycemotorcars.com

देश की तीसरी सबसे महंगी कार Rolls Royce Ghost Black Badge है जो कि बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी के पास है.

Image Source: https://www.rolls-roycemotorcars.com

Rolls Royce Ghost Black Badge में 6.75-लीटर V12 इंजन मिल जाता है,जो स्टैंडर्ड कार से लगभग 29hp पावर और 50Nm टॉर्क ज्यादा जनरेट करता है.

Image Source: https://www.rolls-roycemotorcars.com

हैदराबाद के फेमस बिजनेस टाइकून नसीर खान के पास लग्जरी कार McLaren 765 LT Spider है.

Image Source: https://cars.mclaren.com

McLaren 765 LT Spider की कीमत लगभग 12 करोड़ रुपये है. इस हाई-परफॉर्मेंस स्पोर्ट्स कार में 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो V8 पेट्रोल इंजन है, जो 765 BHP और 800 NM का टॉर्क देती है.

Image Source: https://cars.mclaren.com