भारत में बिकने वाला सबसे महंगा स्कूटर कौन सा है?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: bmw-motorrad.in

भारतीय बाजार में कई कंपनियों के स्कूटर शामिल हैं. इनमें पेट्रोल से लेकर इलेक्ट्रिक तक के मॉडल बाजार में है.

Image Source: bmw-motorrad.in

देश में मिलने वाला सबसे महंगा स्कूटर BMW CE 04 है. इस स्कूटर की कीमत 14.90 लाख रुपये है.

Image Source: bmw-motorrad.in

बीएमडब्ल्यू CE 04 एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है. इसमें लगे 8.5 kWh के बैटरी पैक से 130 किलोमीटर की रेंज मिलती है.

Image Source: bmw-motorrad.in

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 2.3 kW के चार्जर से चार्ज करने में 4 घंटे 20 मिनट का समय लगता है.

Image Source: bmw-motorrad.in

BMW के इस ईवी में फास्ट चार्जिंग का ऑप्शन भी मौजूद है. 6.9 kW के चार्जर से इस स्कूटर को केवल 40 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है.

Image Source: bmw-motorrad.in

जर्मन ऑटोमेटर ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में लिक्विड-कूल्ड, परमानेंट मैग्नेट मोटर का इस्तेमाल किया है, जिसका भारत के बाजार में मिलना मुश्किल है.

Image Source: bmw-motorrad.in

BMW के इस स्कूटर में लगी मोटर से 31 kW की पावर मिलती है और 62 Nm का टॉर्क जनरेट होता है.

Image Source: bmw-motorrad.in

BMW के इस ईवी को 0 से 50 kmph तक पहुंचने में 2.6 सेकंड का समय लगता है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप-स्पीड 120 kmph है.

Image Source: bmw-motorrad.in

आज के समय में सभी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की लिस्ट में भी ये सबसे महंगा वाहन है.

Image Source: bmw-motorrad.in