भारत की तीन सबसे महंगी मोटरसाइकिल

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: https://www.bmw-motorrad.in/

भारत की सबसे महंगी बाइक्स की बात करें तो कई धांसू बाइक्स हैं जिनकी कीमत लाखों में है.

Image Source: kawasaki-india.com

शक्तिशाली इंजन वाली यह टू-व्हीलर युवाओं के साथ-साथ स्पोर्ट्स पर्सन और फिल्म स्टार के बीच काफी पॉपुलर है.

Image Source: kawasaki-india.com

Kawasaki Ninja H2R भारत में बिकने वाली सबसे महंगी बाइक है. इस बाइक में पावरफुल इंजन लगा हुआ है.

Image Source: https://www.kawasaki.com/

Kawasaki Ninja H2R बेहतरीन लुक और पावरफुल फीचर्स वाली यह बाइक रेसिंग के लिए काफी अच्छी है.

Image Source: https://x.com/

कावासाकी निंजा H2R की कीमत 80 लाख रुपये से शुरू होती है. ये बाइक 20 kmpl की माइलेज देती है.

Image Source: https://x.com/

भारत में सबसे महंगी बाइकों में से एक Ducati Panigale V4 है. इस बाइक की एक्स-शोरूम प्राइस 70 लाख रुपये से शुरू होती है.

Image Source: https://www.ducati.com/

भारत में बीएमडब्ल्यू की कार के अलावा इसकी बाइक के भी अच्छे खरीदार हैं. इस ब्रांड की बाइक लग्जरी फील देती हैं.

Image Source: https://www.bmw-motorrad.in/

कंपनी का दावा है कि BMW M1000 RR बाइक 299 kmph तक की टॉप स्पीड पकड़ सकती है.

Image Source: https://www.bmw-motorrad.in/

बीएमडब्ल्यू की इस लग्जरी और स्पोर्टी लुक वाली बाइक की कीमत 49 लाख रुपये से शुरू है.

Image Source: https://www.bmw-motorrad.in/