कितने करोड़ रुपये में बिकी दुनिया की सबसे महंगी नंबर प्लेट?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: citroen.in

लोग गाड़ी खरीदने के साथ ही उसके लिए एक अच्छी नंबर प्लेट भी लेना चाहते हैं, जिससे बाकी लोगों का ध्यान गाड़ी की तरफ खींचा जा सके.

Image Source: tatamotors.com

देश-दुनिया में इन VIP नंबर प्लेट्स के कई दीवाने हैं, जो इनके लिए महंगी से महंगी कीमत चुका सकते हैं.

Image Source: freepik.com

कार के लिए नंबर प्लेट लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होता है. इसके साथ ही एक फिक्स अमाउंट भी जमा करनी होती है.

Image Source: citroen.in

अगर कोई व्यक्ति VIP नंबर प्लेट लेना चाहता है तो ऐसी नंबर प्लेट के लिए नीलामी में भाग लेना होता है.

Image Source: freepik.com

इन VIP नंबर प्लेट लेने वालों की कतार काफी लंबी होती है, जिससे इन नंबर प्लेट्स की कीमत करोड़ों रुपये तक पहुंच जाती है.

Image Source: freepik.com

दुनिया की सबसे महंगी नंबर प्लेट P7 है, जिसकी नीलामी दुबई में हुई थी.

Image Source: Social

इस सबसे महंगी P7 नंबर प्लेट की कीमत 55 मिलियन दिरहम है. भारतीय करेंसी में बदलने पर ये कीमत 123 करोड़ रुपये के करीब हो जाती है.

Image Source: freepik.com/Social

इससे पहले एक व्यक्ति अपनी कार के लिए केवल एक शब्द R की नंबर प्लेट भी खरीद चुका है.

Image Source: freepik.com

अंग्रेजी के अक्षर R वाली नंबर प्लेट की कीमत 3.2 मिलियन डॉलर है. भारतीय करेंसी में बदलने पर इस कार की कीमत 26.96 करोड़ रुपये है.

Image Source: freepik.com