इंडियन मार्केट में कई महंगी एसयूवी बिक रही हैं इन महंगी एसयूवी में लग्जीरिस गाड़ियां शामिल हैं रोल्स रॉयस इन्हीं गाड़ियों में से एक है साथ ही महंगी एसयूवी की लिस्ट में बेन्टले और एस्टन मार्टिन के मॉडल भी हैं इसमें लैंड रोवर और लम्बोर्गिनी की कार भी शामिल है Bentley Bentayga की कीमत 6.75 करोड़ रुपये है Rolls Royce Cullinan की कीमत 6.95 करोड़ रुपये है एस्टन मार्टिन DBX की एक्स-शोरूम प्राइस 3.82 करोड़ रुपये से शुरू है लैंड रोवर रेंज रोवर एसयूवी की प्राइस 4.47 करोड़ रुपये है लम्बोर्गिनी URUS की एक्स-शोरूम प्राइस 4.18 करोड़ रुपये से 4.22 रुपये के बीच है