भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV कौन सी है? अक्टूबर महीने की कार सेल्स रिपोर्ट सामने आ गई है, जिसमें पता चला है कि भारत में पिछले महीने सबसे ज्यादा किस एसयूवी की सेल हुई है. अक्टूबर 2024 में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी की लिस्ट में हुंडई क्रेटा का नाम टॉप पर है. हुंडई क्रेटा देश की मोस्ट पॉपुलर एसयूवी बन गई है. इस कार का न्यू जनरेशन मॉडल साल 2024 की शुरुआत में ही लाया गया था. हुंडई की ये एक ऐसी एसयूवी है, जिसकी शुरुआती छह महीनों में ही एक लाख से ज्यादा यूनिट्स की सेल हुई. हुंडई क्रेटा की अक्टूबर 2024 में 17,497 यूनिट्स की सेल हुई है, जो कि पिछले साल की तुलना में 34 फीसदी ज्यादा है. हुंडई की इस पॉपुलर एसयूवी में 1.5-लीटर U2 CRDi इंजन लगा है. इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का फीचर मिलता है. हुंडई क्रेटा में लगे इंजन से 4,000 rpm पर 116 PS की पावर मिलती है और 1500 से 2750 rpm पर 250 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. हुंडई की ये कार डीजल पावरट्रेन के साथ आती है. इस कार की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 50 लीटर की है. हुंडई क्रेटा की दिल्ली में ऑन-रोड प्राइस 12.81 लाख रुपये से शुरू होकर 24.11 लाख रुपये तक जाती है.