भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV कौन सी है?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: hyundai.com

अक्टूबर महीने की कार सेल्स रिपोर्ट सामने आ गई है, जिसमें पता चला है कि भारत में पिछले महीने सबसे ज्यादा किस एसयूवी की सेल हुई है.

Image Source: hyundai.com

अक्टूबर 2024 में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी की लिस्ट में हुंडई क्रेटा का नाम टॉप पर है.

Image Source: hyundai.com

हुंडई क्रेटा देश की मोस्ट पॉपुलर एसयूवी बन गई है. इस कार का न्यू जनरेशन मॉडल साल 2024 की शुरुआत में ही लाया गया था.

Image Source: hyundai.com

हुंडई की ये एक ऐसी एसयूवी है, जिसकी शुरुआती छह महीनों में ही एक लाख से ज्यादा यूनिट्स की सेल हुई.

Image Source: hyundai.com

हुंडई क्रेटा की अक्टूबर 2024 में 17,497 यूनिट्स की सेल हुई है, जो कि पिछले साल की तुलना में 34 फीसदी ज्यादा है.

Image Source: hyundai.com

हुंडई की इस पॉपुलर एसयूवी में 1.5-लीटर U2 CRDi इंजन लगा है. इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का फीचर मिलता है.

Image Source: hyundai.com

हुंडई क्रेटा में लगे इंजन से 4,000 rpm पर 116 PS की पावर मिलती है और 1500 से 2750 rpm पर 250 Nm का टॉर्क जनरेट होता है.

Image Source: hyundai.com

हुंडई की ये कार डीजल पावरट्रेन के साथ आती है. इस कार की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 50 लीटर की है.

Image Source: hyundai.com

हुंडई क्रेटा की दिल्ली में ऑन-रोड प्राइस 12.81 लाख रुपये से शुरू होकर 24.11 लाख रुपये तक जाती है.

Image Source: hyundai.com