पाकिस्तान में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार की क्या है कीमत?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: freepik.com

पाकिस्तान में कारों की कीमत भारत की तुलना में काफी ज्यादा है. पड़ोसी मुल्क में गाड़ियों के दाम आसमान छू रहे हैं.

Image Source: suzukipakistan.com

पाकिस्तान में गाड़ियों की कीमत के ज्यादा होने की वजह से वहां कारों की बिक्री कम होती है.

Image Source: suzukipakistan.com

पाकिस्तान की सबसे सस्ती कार सुजुकी ऑल्टो है और इस कार की कीमत 23.31 लाख रुपये है.

Image Source: suzukipakistan.com

सुजुकी ऑल्टो पाकिस्तान की मोस्ट सेलिंग कार भी है. साल 2023 में इस गाड़ी की सबसे ज्यादा बिक्री हुई थी.

Image Source: suzukipakistan.com

कार स्प्रिट पीके डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2023 में सुजुकी ऑल्टो की 21,170 यूनिट्स की बिक्री हुई थी.

Image Source: suzukipakistan.com

साल 2022 की तुलना में 2023 में इस गाड़ी की ज्यादा सेल हुई थी. सुजुकी ऑल्टो की उस साल 66,427 यूनिट्स सेल हुई थीं.

Image Source: suzukipakistan.com

साल 2021 में सुजुकी की इस गाड़ी की सेल अपने पीक पर पहुंची थी. उस साल ऑल्टो ने 70 हजार यूनिट्स की सेल की थी.

Image Source: suzukipakistan.com

पाकिस्तान में कारों की साल 2023 की बिक्री रिपोर्ट के मुताबिक, टॉप सेलिंग कार में दूसरे नंबर पर Toyota Corolla का नाम रहा. साल 2023 में इस कार की 7,176 यूनिट्स की सेल हुई थी.

Image Source: Toyota

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर होंडा सिटी का नाम रहा. पिछले साल इस कार की 5,888 यूनिट्स की बिक्री रिकॉर्ड की गई.

Image Source: Honda