गाड़ी चलाते वक्त ट्रैफिक नियमों का पालन करना जरूरी है. ये नियम लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ही बनाए गए हैं. कार ड्राइविंग करते समय सीट बेल्ट लगाना जरूरी है. केवल ड्राइवर ही नहीं, बल्कि उसके साथ बैठे व्यक्ति को भी सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य है. नई गाड़ियों में पीछे बैठे व्यक्ति के लिए भी सीट-बेल्ट लगाना अनिवार्य किया जा रहा है. गाड़ियों में पीछे की सीट बेल्ट न लगने पर सिगनल भी मिलता है. पीछे बैठे व्यक्ति के सीट बेल्ट न पहनने पर करीब 1-2 किलोमीटर की दूरी तक गाड़ी में लाल सिगनल मिलता रहता है. मोटर व्हीकल्स एक्ट, 2019 के तहत सीट बेल्ट न लगाने पर गाड़ी का चालान कट जाता है. अगर आपने सीट-बेल्ट नहीं लगाई है, तो ट्रैफिक पुलिस आपका 1000 रुपये का चालान काट सकती है. सरकार समय-समय पर लोगों को इन सुरक्षा नियमों को लेकर जागरूक करती रहती है. गाड़ी चलाते वक्त सभी ट्रैफिक नियमों को ध्यान में रखना जरूरी है. ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने के जुर्म में आपकी जेब से 1000 रुपये खर्च हो सकते हैं. सीट बेल्ट लगाने से किसी भी बड़ी दुर्घटना से बचा जा सकता है.