कितने की आती है ईशा अंबानी की कलर बदलने वाली कार? मुकेश अंबानी की लाडली ईशा अंबानी के पास एक से बढ़कर एक कारों का कलेक्शन है ईशा अंबानी रणबीर कपूर के घर के बाहर अपनी लग्जरी एसयूवी बेंटले बेंटायगा में नजर आईं ईशा अंबानी की बेंटले बेंटायगा की सबसे बड़ी खासियत है कि यह कार रंग बदल लेती है ईशा अंबानी की बेंटले बेंटायगा का कलर जैसी लाइट होती है, उस हिसाब से बदलता रहता है इस एसयूवी का रंग सफेद है, लेकिन कार में एक खास रैप लगे होने के चलते कार का बदल जाता है बेंटले बेंटायगा छाया में काली या गहरे, धूम में नीले-हरे-बैंगनी कलर में दिखाई देती है बेंटले के अलावा ईशा के पास एक रोल्स-रॉयस कलिनन भी है, जिसका भी कलर बदलता है इस बेंटले कार में एक ब्लैक एडिशन भी है, जिसके स्पेसिफिकेशन स्टैंडर्ड मॉडल से लिए गए हैं बेंटायगा एस ब्लैक एडिशन की पहली यूनिट 4.5 सेकंड में 0-100kph की रफ़्तार पकड़ लेती है