1 सितंबर से कब और कहां लागू होंगे नए Traffic Rules?
August 31, 2024
Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: ABP Live AI
ट्रैफिक रूल्स में बदलाव लोगों की सुरक्षा को देखते हुए किए जाते हैं. 1 सितंबर से भी यातायात नियमों में बदलाव होने वाला है.
Image Source: ABP Live AI
आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट ने टू-व्हीलर सवार व्यक्तियों के लिए नया नियम जारी किया है. ये नियम विशाखापट्टनम में 1 सितंबर से लागू कर दिया जाएगा.
Image Source: ABP Live AI
हाईकोर्ट द्वारा जारी किए गए नए नियम के तहत बाइक या स्कूटर राइडर्स को हेलमेट लगाना अनिवार्य है.
Image Source: ABP Live AI
टू-व्हीलर पर बैठे दोनों व्यक्तियों के लिए हेलमेट लगाना जरूरी कर दिया गया है. बाइक या स्कूटर पर पीछे बैठे व्यक्ति के हेलमेट न लगाने पर भी चालान काटा जाएगा.
Image Source: ABP Live AI
इस नए नियम के तहत टू-व्हीलर पर पीछे बैठे व्यक्ति के हेलमेट न पहनने पर 1035 रुपये का चालान काटा जाएगा.
Image Source: ABP Live AI
देश की राजधानी दिल्ली समेत कई बड़े शहरों में ये नियम लागू है.
Image Source: ABP Live AI
इसके साथ ही बाइक चलाते वक्त बेहतर क्वालिटी के हेलमेट का इस्तेमाल करना चाहिए. लोगों को ISI मार्क वाले हेलमेट ही खरीदने चाहिए.
Image Source: ABP Live AI
हाईकोर्ट के आदेश के मुताबिक, 1 सितंबर से ये नए ट्रैफिक रूल्स लागू हो जाएंगे.
Image Source: ABP Live AI
कोई भी वाहन चलाते वक्त यातायात नियमों का ध्यान रखना जरूरी है. नियमों के उल्लंघन करने पर जेल की सजा भी काटनी पड़ सकती है.