सिर्फ 39 पैसे की मेंटेनेंस कॉस्ट और गजब का माइलेज, क्या है कीमत?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: nissan.in

निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट 4 अक्टूबर को भारत में लॉन्च की गई है. निसान ने गाड़ी की फीचर्स में कई अपडेट किए हैं.

Image Source: nissan.in

निसान के इस नए मॉडल में बड़ी ग्रिल लगाई गई है, जिसे हेडलैम्प के साथ ही कनेक्ट किया गया है.

Image Source: nissan.in

निसान की ये कार पहले ऑल ब्लैक इंटीरियर के साथ आ रही थी. लेकिन अब इसके इंटीरियर को डुअल टोन ब्लैक प्लस कॉपर थीम के साथ लाया गया है.

Image Source: nissan.in

निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट में ऑटो हेडलैम्प्स, टाइप-C चार्जिंग पोर्ट और एयर प्यूरिफायर जैसे फीचर्स जोड़े गए हैं.

Image Source: nissan.in

निसान की इस गाड़ी को 60 मीटर दूरी से भी स्टार्ट किया जा सकता है. इसके लिए इस कार में रिमोट के साथ key fob दिया गया है.

Image Source: nissan.in

निसान के इस नए मॉडल में 360-डिग्री कैमरा और क्लाइमेट कंट्रोल का फीचर भी दिया गया है.

Image Source: nissan.in

निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट में 1.0-लीटर टर्बो इंजन लगा है. इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ये कार 20 kmpl का माइलेज देती है और CVT के साथ ये कार 17.4 kmpl का माइलेज देने का दावा करती है.

Image Source: nissan.in

निसान की इस कार की 1 किलोमीटर चलने की मेंटेनेंस कॉस्ट केवल 39 पैसे है, जो कि इसकी 50,000 किलोमीटर तक की दूरी तय करने तक बरकरार रहेगी.

Image Source: nissan.in

निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट की एक्स-शोरूम प्राइस 5.99 लाख रुपये से शुरू है. इस गाड़ी में 336 लीटर का बूट स्पेस मिलता है.

Image Source: nissan.in