निसान एक्स-ट्रेल भारतीय बाजार में लॉन्च होने के लिए तैयार है निसान ने अपनी कार की बुकिंग लेनी भी शुरू कर दी है एक लाख रुपये के टोकन अमाउंट के साथ बुकिंग की जा सकती है 1 अगस्त को इस कार की कीमत का ऐलान किया जा सकता है कार में 8-इंच की टचस्क्रीन दी गई है निसान की इस नई कार में 20-इंच के अलॉय व्हील्स लगे हैं निसान एक्स-ट्रेल में पैनोरेमिक सनरूफ का फीचर लगा मिल सकता है कार में V शेप की ग्रिल के साथ क्रोम की आउटलाइन की गई है ये कार तीन कलर वेरिएंट में आ सकती है अगस्त 2024 कार को लॉन्च किया जा सकता है