नीता अंबानी के पास है कितनी महंगी Rolls-Royce?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: instagram.com/_.nitambani._

नीता अंबानी के पास कई गाड़ियां हैं. इनके कलेक्शन में भारत में मिलने वाली गाड़ियों के सबसे महंगे ब्रांड रोल्स-रॉयस की कार भी शामिल है.

Image Source: instagram.com/_.nitambani._

नीता अंबानी के पास कई गाड़ियां हैं. इनके कलेक्शन में भारत में मिलने वाली गाड़ियों के सबसे महंगे ब्रांड रोल्स-रॉयस की कार भी शामिल है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

नीता अंबानी के रोल्स-रॉयस फैंटम VIII है. नीता अंबानी इस कार में घूमते कई बार देखा गया है.

Image Source: Rolls Royce

नीता अंबानी के कलेक्शन में रोल्स-रॉयस कलिनन भी शामिल है जो कि उन्हें उनके पति और देश के बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी ने पिछली दिवाली पर गिफ्ट की थी.

Image Source: https://www.instagram.com/_.nitambani._

रोल्स-रॉयस कलिनन और फैंटम दोनों ही भारतीय बाजार में बिकने वाली सबसे महंगी गाड़ियां हैं.

नीता अंबानी की रोल्स-रॉयस फैंटम VIII की कीमत 12 करोड़ रुपये के करीब है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

रोल्स-रॉयस कलिनन के नए मॉडल को इसी साल भारतीय बाजार में लाया गया. इस गाड़ी की एक्स-शोरूम प्राइस 10.50 करोड़ रुपये से शुरू होकर 12.25 करोड़ रुपये तक जाती है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

भारत में रोल्स-रॉयस घोस्ट फेसलिफ्ट भी एंट्री कर चुकी है. ये कार तीन वेरिएंट में मार्केट में आई है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

रोल्स-रॉयस घोस्ट फेसलिफ्ट के स्टैंडर्ड मॉडल की कीमत 8.95 करोड़ रुपये है. इसके एक्सटेंडेड वेरिएंट की प्राइस 10.19 करोड़ रुपये और ब्लैक बैज वेरिएंट की कीमत 10.52 करोड़ रुपये है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com