रोल्स-रॉयस कलिनन और फैंटम दोनों ही भारतीय बाजार में बिकने वाली सबसे महंगी गाड़ियां हैं.
नीता अंबानी की रोल्स-रॉयस फैंटम VIII की कीमत 12 करोड़ रुपये के करीब है.
Image Source: rolls-roycemotorcars.com
रोल्स-रॉयस कलिनन के नए मॉडल को इसी साल भारतीय बाजार में लाया गया. इस गाड़ी की एक्स-शोरूम प्राइस 10.50 करोड़ रुपये से शुरू होकर 12.25 करोड़ रुपये तक जाती है.
Image Source: rolls-roycemotorcars.com
भारत में रोल्स-रॉयस घोस्ट फेसलिफ्ट भी एंट्री कर चुकी है. ये कार तीन वेरिएंट में मार्केट में आई है.
Image Source: rolls-roycemotorcars.com
रोल्स-रॉयस घोस्ट फेसलिफ्ट के स्टैंडर्ड मॉडल की कीमत 8.95 करोड़ रुपये है. इसके एक्सटेंडेड वेरिएंट की प्राइस 10.19 करोड़ रुपये और ब्लैक बैज वेरिएंट की कीमत 10.52 करोड़ रुपये है.