UP में हेलमेट न पहनने पर इस तारीख से नहीं मिलेगा पेट्रोल

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

बढ़ते सड़क हादसों के चलते मौतों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है.

अब यूपी सरकार ने सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए बड़ा कदम उठाया है.

लखनऊ में 26 जनवरी 2025 से नो हेलमेट, नो फ्यूल की नीति लागू कर दी गई है.

इसके चलते हेलमेट न पहनने पर दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं मिलेगा.

चालकों को भारतीय मानक ब्यूरो की ओर से प्रमाणित हेलमेट पहनना अनिवार्य है.

यह प्रावधान मोटर वाहन अधिनियम, 1988 और यूपी मोटर वाहन नियम के तहत लागू होगा.

सभी पेट्रोल पंपों को साइनेज बोर्ड लगाने होंगे, जिसपर नीति साफ तौर पर लिखी हो.

पेट्रोल पंप मालिकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि CCTV कैमरे पूरी तरह से चालू हों.

बढ़ते सड़क हादसों को देखते हुए प्रशासन ने सीएम योगी के आदेश के बाद यह कदम उठाया है.