नोएडा में घर के साथ मिल रही 4 करोड़ की यह कार

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

नोएडा के एक लग्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट ने खरीदारों के लिए एक अनोखी पेशकश दी है

जेपी ग्रीन्स की तरफ से हर घर के साथ फ्री में 4 करोड़ की लेम्बोर्गिनी दी जाएगी

यह पेशकश उन लोगों के लिए है जो ग्रेटर नोएडा में रियल एस्टेट की तलाश में हैं

प्रस्ताव उस दौरान सामने आया है जब रियल एस्टेट एजेंट ने इसको लेकर ट्वीट किया

ट्वीट में ये भी था कि जिस घर के साथ लेम्बोर्गिनी मिल रही है उसकी कीमत 26 करोड़ है

भारत में लेम्बोर्गिनी उरुस की कीमत मॉडल और कस्टमाइजेशन के आधार पर 4 करोड़ रुपये है

Lamborghini Urus में 3996cc का ट्विन-टर्बो V8 इंजन मिलता है, जिसमें प्लग-इन-हाइब्रिड सिस्टम है

लेम्बोर्गिनी में 25.9 kWh बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है, जिसे 8-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर से जोड़ा गया है

कंपनी का दावा है कि यह कार 3.4 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है