नोएडा में कितने की मिल जाएगी सेकेंड हैंड Range Rover?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

भारत तो छोड़िए बल्कि दुनियाभर में रेंज-रोवर की कारों का एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है

बॉलीवुड सेलिब्रिटी से लेकर बड़े-बड़े बिजनेसमैन रेंज-रोवर कारों को अपनी सवारी बनाते हैं

रेंज-रोवर कारों की कीमत बेहद ज्यादा होती है, जिसकी वजह से आम-आदमी के लिए इसे खरीदना मुश्किल है

Carwale वेबसाइट के मुताबिक, नोएडा में इस वक्त 101 यूज्ड लैंड रोवर कारें सेल के लिए हैं



इन यूज्ड कारों में रेंज रोवर के तीन मॉडल शामिल है, जिसकी कीमत 56 लाख से शुरू होती है



सेकेंड हैंड Range Rover Sport की कीमत 56 लाख रुपये से शुरू होती है

सेकेंड हैंड Range Rover Evoque की कीमत 16 लाख 99 हजार रुपये से शुरू है

यूज्ड Range Rover Velar की कीमत 63 लाख रुपये से शुरू होती है

इसके अलावा लैंड रोवर डिफेंडर की कीमत 98 लाख रुपये से शुरू होती है