1 km के लिए कितना चार्ज करती है Ola Cab?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

ऐप आधारित प्लेटफॉर्म ओला कैब्स की सर्विस अब बड़े शहरों में आम हो चुकी है

आप शहर में एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए तुंरत ओला कैब बुक कर लेते हैं

क्या आप जानते हैं कि ओला कैब एक किलोमीटर चलने के लिए कितना चार्ज करती है

ओला कैब का प्रति किलोमीटर चार्ज कैब कैटेगरी और टाइम पर डिपेंड करता है

ओला कैब के Base Fare की बात की जाए तो दिल्ली में पुरानी सेडान टैक्सी का किराया 75 रुपये है

आसान भाषा में कहें तो ओला सेडान टैक्सी 20 किलोमीटर तक 10 रुपये प्रति km चार्ज करती है

इसके साथ ही 20 किलोमीटर के बाद यह किराया 14 रुपये प्रति किलोमीटर हो जाएगा

ओला का वेटिंग चार्ज 1 रुपया प्रति मिनट है यानी आपको मिनट के हिसाब से चार्ज करना होगा

आप ओला ऐप पर जाकर अपनी जगह के हिसाब से ये सभी जानकारी हासिल भी कर सकते हैं