इतनी महंगी गाड़ी से चलते हैं OYO के फाउंडर

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

OYO रूम्स के फाउंडर रितेश अग्रवाल की कारों में बड़ी दिलचस्पी है

रितेश के कार कलेक्शन में BMW X5 और Mercedes S-Class कारें हैं

BMW X5 SUV इस समय भारत की सबसे आरामदायक एसयूवी मानी जाती है

रितेश की BMW X5 की एक्स-शोरूम कीमत 1 करोड़ 10 लाख रुपये के करीब है

बीएमडब्ल्यू की इस लग्जरी एसयूवी के केबिन में आपको हाइटेक फीचर्स मिलते हैं

रितेश के लग्जरी कार कलेक्शन में मर्सिडीज बेंज एस-क्लास सेडान भी मौजूद है

मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास की भारत में लगभग 2.2 करोड़ एक्स-शोरूम कीमत है

मर्सिडीज बेंज एस क्लास में 3.0 लीटर 6 सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन दिया गया है

रितेश अग्रवाल ने अपने शुरुआती दौर में मारुति सुजुकी ब्रेजा भी खरीदी थी