पाकिस्तान में एक साल में बिकती हैं कितनी कारें? भारत और पाकिस्तान में चीजों की कीमतों में जमीन-आसमान का फर्क है आए दिन पाकिस्तान से चीजों की महंगाई को लेकर खबरें सामने आती रहती हैं भारत में बिकने वाली चार लाख की गाड़ी पाकिस्तान में 30 लाख रुपये की मिलती है हाई-प्राइस होने के चलते पाकिस्तान में कार खरीदना आज के समय में बड़ा मुश्किल हो गया है PAMA के मुताबिक, पाकिस्तान में साल 2023 में 30,662 कारों की बिक्री हुई है कारों की लिस्ट में सबसे ज्यादा मॉडल सुजुकी के बोलन और ऑल्टो के नाम शामिल हैं पाकिस्तान की 1 साल की कार बिक्री दिल्ली में सिर्फ 15 दिन में ही हो जाती है पूरे भारत में कारों की सेल्स का आंकड़ा पाकिस्तान की तुलना में काफी ज्यादा है पिछले साल भारत की राजधानी में 6.4 लाख से ज्यादा गाड़ियों की सेल हुई