पाकिस्तान में खूब बिकती है थार की ये कॉपी पाकिस्तान में थार की कॉपी BJ40 Plus खूब बिकती है, जोकि चीन ने बनाई है चीन की ओर से बनाई गई BJ40 Plus कंपनी की महिंद्रा थार की तरह दिखती है कार का फ्रंट ग्रिल और हेडलाइट को थोड़ा अलग बनाने की कोशिश की गई है BJ40 Plus की साइड प्रोफाइल से आपको थार और रैंगलर की याद आ जाएगी गाड़ी के टेल लैंप, टेलगेट डिजाइन और स्पेयर व्हील रैंगलर से काफी मिलते-जुलते हैं इस कार में 2.3-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो डायरेक्ट इंजेक्शन के साथ आता है इसका इंजन 250 पीएस की पावर और 350 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है कार का इंजन 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है. इसमें 2.0-लीटर इंजन भी है पाकिस्तान में चीन की ओर से कॉपी किए गए इस डिजाइन की कार खूब बिकती है