भारत में कितने की है पाकिस्तान की सबसे महंगी कार? पाकिस्तान में महंगाई होने के चलते हर चीज की कीमत आसमान छूती हुई नजर आती है आए दिन सोशल मीडिया पर दाल-आटे से लेकर हर चीज की महंगाई की चर्चा रहती है क्या आपको पाकिस्तान की सबसे महंगी कार के बारे में जानते हैं रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान में रॉल्स रॉयस कलिनन सबसे महंगी कारों में से एक है पाकिस्तान में इस कार की कीमत 27 करोड़ रुपये है जबकि भारत में यह 7 करोड़ रुपये है दूसरी महंगी कार लैंबोर्गिनी एवेंटाडोर SVJ है, जिसकी कीमत पाकिस्तान में 26 करोड़ रुपये है पाकिस्तान की तुलना में भारत में लैंबोर्गिनी एवेंटाडोर SVJ की कीमत 6 करोड़ 25 लाख रुपये है तीसरी कार बेंटले है जो कि पाकिस्तान में 14 करोड़ रुपये की है, यह भारत में 7.6 करोड़ की आती है भारत और पाकिस्तान की कार की कीमत में यह अंतर करेंसी में फर्क होने के चलते आता है