किसने सुधारी मोहम्मद अली जिन्ना की पुश्तैनी गाड़ी? मोहम्मद अली जिन्ना पाकिस्तान के पहले गवर्नर जनरल थे मोहम्मद अली जिन्ना के घर में शानदार और लग्जीरियस गाड़ियां थीं. इन गाड़ियों 1955 Cadillac Series 62 Convertible और 1967 Mercedes Benz 200 का नाम शामिल है. मोहम्मद अली जिन्ना के घर की इन गाड़ियों की हालत काफी खराब थी, जिसे पाकिस्तान के एक शख्स ने बिल्कुल नया रूप दे दिया. पाकिस्तान के इस शख्स का नाम है- मोहसिन इकराम. मोहसिन इकराम ने इन गाड़ियों को सबसे पहले साल 1992 में देखा था, तब इन गाड़ियों की हालत काफी खराब थी. मोहसिन इकराम को इन गाड़ियों को वापस एक लग्जीरियस रूप देने में करीब 25 साल का समय लगा. ये कार और भी ज्यादा खास इसलिए हैं, क्योंकि ये Caddy और मर्सिडीज मोहम्मद अली जिन्ना की बहन की कारें हैं. मोहसिन इकराम के इंस्टाग्राम हैंडल पर इन गाड़ियों की तस्वीरें भी मौजूद हैं.