पाकिस्तान में कितना महंगा है मेट्रो का सफर? जिस तरह भारत में मेट्रो चलती है उसी तरह पाकिस्तान में भी मेट्रो स्टेशन है भारत की तरह पाकिस्तान में यात्रियों को टोकन के जरिए मेट्रो में सफर करना होता है लाहौर में मेट्रो ऑरेंज लाइन रायविंड रोड पर अली टाउन से शुरू होती है लाहौर में चलने वाली मेट्रो ट्रेन की ऑरेंज लाइन पर कुल 26 स्टेशन हैं अली टाउन से शुरू ये ऑरेंज लाइन डेरा गुजरान पर जाकर समाप्त हो जाती है लाहौर ऑरेंज लाइन मेट्रो का किराया 20 पाकिस्तानी रुपये से 45 रुपये के बीच है 4 किमी से ज्यादा के सफर पर 25 पाकिस्तानी रुपये तो 8 किमी से ज्यादा पर 30 रुपये लगते हैं 12 किमी से ज्यादा पर 35 रुपये तो 16 किमी से ज्यादा पर 40 पाकिस्तानी रुपये लगते हैं इसके अलावा लाहौर के टर्मिनस स्टेशन का किराया 45 पाकिस्तानी रुपये होता है