पाकिस्तान में कितने की मिलती है मर्सिडीज?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

पाकिस्तान में महंगाई का मुद्दा अक्सर गर्म रहता है. यहां हर चीज की कीमत आसमान छूती हुई नजर आती है.

भले ही पाकिस्तान में महंगाई हिचकोले भर रही हो, लेकिन इसके बावजूद भी यहां के लोगों में कार की दीवानगी बरकरार है.

भारत की तरह पाकिस्तान में भी मर्सिडीज कारों को खूब पसंद किया जाता है. हालांकि यहां कारें बेहद महंगी हैं.

पाकिस्तानी पोर्टल के हिसाब से यहां मर्सिडीज की कीमत 1 करोड़ 36 लाख रुपये से शुरू होती है और 8 करोड़ 75 लाख तक जाती है.

मर्सिडीज कारों की बात की जाए तो यहां ए क्लास से लेकर एस क्लास तक की कारों की मांग की जाती है, जिसमें अलग-अलग मॉडल हैं.

भारत और पाकिस्तान में करेंसी के फर्क के चलते यहां कारों की कीमत बहुत ज्यादा बढ़ है. भारत का 1 रुपया पाकिस्तान में 3.32 रुपये है.

करेंसी के फर्क के चलते ही भारत में कोई एक चीज पाकिस्तान में तिगुनी हो जाती है. जैसे 1 करोड़ की कार पाकिस्तान में 3 करोड़ की होगी.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान में नई लग्जरी कारों की कीमत ज्यादा होने के कारण सेकंड हैंड कार की ज्यादा डिमांड है.

पाकिस्तान के सेकंड हैंड मार्केट में एक लग्जरी कार की कीमत 10 लाख रुपये से शुरू हो जाती है.