पाकिस्तान के कितने शहरों में चलती है मेट्रो?



भारत में राजधानी दिल्ली समेत कई बड़े शहरों में मेट्रो का बड़ा नेटवर्क है



पाकिस्तान की बात करें तो इस देश में भी भारत की तरह मेट्रो चलती है



पाकिस्तान में यात्रियों को टोकन के जरिए मेट्रो में सफर करना होता है



पाकिस्तान के लाहौर, मुल्तान, रावलपिंडी और पेशावर में 4 मेट्रो सिस्टम हैं



लाहौर में मेट्रो ऑरेंज लाइन पर रायविंड रोड पर अली टाउन से शुरू होती है



अली टाउन से शुरू ये ऑरेंज लाइन डेरा गुजरान पर जाकर समाप्त हो जाती है



ऑरेंज लाइन मेट्रो ट्रेन पाकिस्तान और चीन सरकार का ज्वॉइंट प्रोजेक्ट था



लाहौर मेट्रो स्टेशन चीन के तकनीकी सहयोग के बाद 2020 में शुरू किया गया था



कराची और पेशावर में ट्रेन के बजाय मेट्रो बस का सिस्टम है, जिससे लोग सफर करते है