पाकिस्तान में जमकर बिकती है बाबा आदम के जमाने की ये बाइक पाकिस्तान में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक होंडा सीडी 70 है. 70 सीसी इंजन वाली यह बाइक पाकिस्तान में बेहद पॉपुलर है. कीमत की बात की जाए तो पाकिस्तान में ये बाइक 157900 रुपये में बिकती है. भारत में होंडा CD 70 मोटरसाइकिल की कीमत करीब 46,100 रुपये है कीमतों में यह अंतर भारत और पाकिस्तान की करेंसी में फर्क होने के चलते है पाकिस्तान में होंडा सीजी 125 भी काफी पॉपुलर है, जो 125cc इंजन के साथ आती है पाकिस्तान में चाइनीज बाइक भी काफी बिकती है, जो कि बड़ी महंगी मिलती है. रोड प्रिंस आरपी-70 एक चाइनीज मोटरसाइकिल है, जिसकी भारत में कीमत 33,738 रुपये है. पाकिस्तान में Honda CG 125 की कीमत 2,29,900 पाकिस्तानी रुपये है