पाकिस्तान में कितने की आती है रेंज रोवर कार? भारत के मुकाबले पाकिस्तान में आटे-दाल से लेकर बिजली तक हर चीज महंगी है आजादी के बाद भारत ने पाक की तुलना में कई गुना अधिक तरक्की की है यहां सभी कारें ऊंचे दामों पर बेची जाती हैं, जिसमें कई चीजें शामिल रहती हैं रोड टैक्स, इंश्योरेंस और अन्य चार्ज शामिल होने के चलते ही कारें महंगी मिलती है पाकिस्तान में Range Rover Evoque की कीमत 4 करोड़ 50 लाख रुपये है भारत में रेंज रोवर की इस कार की एक्स शोरूम कीमत 67 लाख 90 हजार रुपये है पाकिस्तान में Range Rover Autobiography की कीमत 4.5 लाख से शुरू होती है Range Rover Sport की कीमत पाकिस्तान में 6 करोड़ 85 लाख रुपये से शुरू होती है Range Rover Vogue की कीमत पाकिस्तान में 6 करोड़ 75 लाख रुपये से शुरू होती है