पाकिस्तान में कितने की मिलती है Dolly Chaiwala वाली Rolls-Royce? डॉली चायवाले का एक वीडियो काफी वायरल हुआ, जिसमें वो रोल्स-रॉयस के साथ नजर आया क्या आप जानते हैं कि पाकिस्तान में इस रॉल्स-रॉयस की क्या कीमत है यह कार रॉल्स-रॉयस फैंटम सीरीज II लग्जरी सेडान है, जो कि काफी पॉपुलर कार है पाकिस्तान में रोल्स-रॉयस फैंटम कार की कीमत 19.48 करोड़ रुपये है भारत में रॉल्स-रॉयस फैंटम कार 8.99 करोड़ रुपये से शुरू होती है रॉल्स-रॉयस की कारें दुनियाभर में खूब पसंद की जाती हैं दुनिया की सबसे महंगी कार भी रोल्स-रॉयस कंपनी की तरफ से ही बनाई गई है भारत और पाकिस्तान की करेंसी में फर्क होने के चलते ही कीमतों में इतना अंतर है टैक्स और इंपोर्ट ड्यूटी के चलते भी यह कीमत और ज्यादा बढ़ जाती है