पाकिस्तान में कितने की मिलती है बुलेट बाइक?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

भारत में बुलेट गाड़ी रॉयल एनफील्ड कंपनी बेचती है, तो दुनिया में भी यही कंपनी बुलेट बेचेगी.

पाकिस्तान में जो बुलेट मिलती है उसे रॉयल एनफील्ड नहीं बल्कि रोड प्रिंस नाम की कंपनी बेचती है

पाकिस्तान में बुलेट का नाम बुलेट डिजिटल रखा गया है, जिसमें नाम के सिवा सब कुछ अलग है.

पाकिस्तान की यह बुलेट बेहद सस्ती है.अगर इसकी कीमत की बात की जाए तो भारतीय रूपयों में 24000 है.

पाकिस्तानी रुपये में देखा जाए तो ये 75 हजार रुपये के बराबर होगी, इतने में असली बुलेट की एसेसरीज आ जाती है.

पाकिस्तान की बुलेट की डिजाइन को अगर देखा जाए तो. यह भारत में बिकने वाली पुरानी बाइक की नकल है.

पाकिस्तान की बुलेट का सामने का डिजाइन भारत की हीरो होंडा सीडी 100 से मिलता-जुलता है.

इसके अलावा पाकिस्तान की बुलेट का पिछला हिस्सा बजाज की पुरानी गाड़ी से मिलता है.

रॉयल एनफील्ड 350 सीसी की बाइक होती है वहीं पाकिस्तानी बुलेट में 70 सीसी का इंजन होता है.