भारत में नहीं मिलती पाकिस्तान में बिकने वाली ये धांसू कारें पाकिस्तान में कई ऐसी बेहतरीन कारें मिलती हैं जो भारत में नहीं बिकती है Honda HR-V पाकिस्तान में बिकती है, लेकिन ये भारत में उपलब्ध नहीं हैं टोयोटा अवान्जा पाकिस्तान समेत दुनियाभर में बिकती है, लेकिन भारत से गायब है Kia Rio भी पाकिस्तान में मिलती है, लेकिन भारत में नहीं मिलती किआ स्पोर्टेज 182 PS की पावर जनरेट करती है जो भारत में नहीं मिलती सुजुकी विटारा भी भारत की लिस्ट से दूर है, जिसके आधार पर विटारा ब्रेजा को बनाया गया अगली कार टोयोटा रश है, जिसे छोटी फॉच्यूनर कहा जाता है, यह कार भी नहीं मिलती BMW M3 कम्पटीशन कार पाकिस्तान में मिलती है और भारत से अभी दूर है Toyota Hiace भी कॉमर्शियल सेगमेंट में काफी पॉपुलर है