चाचा नेहरू की फेवरेट कार कौन सी थी?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: freepik.com

पंडित जवाहरलाल नेहरू देश के पहले प्रधानमंत्री थे. आज 14 नवंबर के दिन साल 1889 में प्रयागराज में उनका जन्म हुआ था.

Image Source: freepik.com

पंडित नेहरू हमेशा ही बंद गले का कोट पहनते थे और जेब में लाल गुलाब रखते थे.

Image Source: freepik.com

पंडित नेहरू एक शानदार लग्जरी कार से सफर करते थे. ये कार नेहरू ने खुद खरीदी नहीं थी बल्कि गिफ्ट में मिली थी.

Image Source: press.rolls-roycemotorcars.com

जवाहरलाल नेहरू अक्सर ही रोल्स-रॉयस Silver Wraith से सफर करते थे. इस गाड़ी को स्टेट कार का दर्जा मिला हुआ था.

Image Source: press.rolls-roycemotorcars.com

पंडित नेहरू को ये कार देश के आखिरी वायसराय लॉर्ड माउंटबेटन ने उपहार में दी थी.

Image Source: press.rolls-roycemotorcars.com

लॉर्ड माउंटबेटन को ये कार ब्रिटेन की महारानी क्वीन एलिजाबेथ ने गिफ्ट की थी. भारत को आजादी मिलने के बाद माउंटबेटन ने ये कार चाचा नेहरू को गिफ्ट की.

Image Source: press.rolls-roycemotorcars.com

भारत सरकार ने साल 1960 तक रोल्स-रॉयस की इस कार का इस्तेमाल किया था.

Image Source: press.rolls-roycemotorcars.com

विंटेज एंड क्लासिक क्लब ऑफ इंडिया के मुताबिक देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद भी इस कार में सफर किया करते थे.

Image Source: press.rolls-roycemotorcars.com

Rolls-Royce Silver Wraith भारत की विंटेज कारों में से एक है. आज भी भारत में इस ब्रांड की कारों का क्रेज छाया है.

Image Source: press.rolls-roycemotorcars.com