पेट्रोल से CNG में कैसे बदलें अपनी कार?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

आए दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान छूती हुई नजर आती हैं

अगर आपके पास पेट्रोल कार है तो आप इसमें भी सीएनजी किट लगा सकते हैं

आपको पेट्रोल कार को सीएनजी में बदलने के लिए कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे

पहला स्टेप यही है कि आपको चेक करना है कि आपकी कार सीएनजी के लिए परफेक्ट है या नहीं

दूसरा स्टेप यह है कि आपको सरकार से वाहन को सीएनजी में बदलने के लिए परमिशन लेना है

इसके अलावा तीसरा स्टेप यह कि कार के लिए एक अच्छी सीएनजी किट ढूंढे

इसके साथ ही आपको यह भी पता करना है कि सीएनजी किट असली है या नहीं

आपका अगला स्टेप यही होगा कि कार में सीएनजी किट को इंस्टॉल कराएं

इस सीएनजी किट को आपको खुद इंस्टॉल करने की बजाय मैकेनिक से इंस्टॉल कराना है