7000 लग्जरी कारों का मालिक है ये शख्स

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

ब्रुनेई के सुल्तान हसनल बोल्किया ब्रिटेन की महारानी द्वितीय के बाद लंबे समय तक शासन करने वाले राजा हैं.

पीएम मोदी हाल ही में हसनल बोल्किया से मिले, जो अपनी शाही जीवन और कार कलेक्शन के लिए मशहूर हैं.

सुल्तान के पास 7000 कारों का कलेक्शन है, जिसमें 500 रोल्स-रॉयस और 300 फरारी जैसी लग्जरी कारें शामिल हैं.

सुल्तान के पास लगभग 380 बेंटले गाड़ियां हैं, जिनमे पॉर्श, मेबैक, जगुआर जैसी लग्शरी गाड़ियां भी शामिल हैं.

सुल्तान के इस कलेक्शन में कई रेयर और लिमिटेड एडिशन मॉडल की कारें भी हैं, जो उन्ही के हिसाब से बनी हैं.

इनके महल को 22 कैरेट गोल्ड से सजाया गया है, जिसमे 5 स्विमिंग पूल, 1700 बेडरूम और 257 बाथरूम हैं.

इनकी संपत्ति 30 बिलियन डॉलर है, जिसका सबसे ज्यादा हिस्सा ब्रुनेई के तेल और गैस एजेंसी से आता है.

गाड़ियों के कलेक्शन की बात करे तो इन सबकी कीमत लगभग 5 अरब डॉलर से भी काफी ज्यादा है.

दुनियाभर में सुल्तान कार कलेक्शन और अपने लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए जाने जाते हैं.