भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा काफी कड़ी होती है. पीएम मोदी की सिक्योरिटी में कई SPG कमांडो भी तैनात रहते हैं.
Image Source: PTI
प्रधानमंत्री मोदी एक ऐसी कार से सफर करते हैं जिसे कई सेफ्टी फीचर्स से लैस बनाया गया है. पीएम मोदी को कई अवसरों पर इस गाड़ी में सफर करते भी देखा गया है.
Image Source: PTI
पीटीआई के मुताबिक, पीएम मोदी रेंज रोवर सेंटिनल एसयूवी से सफर करते हैं. ये कार टाटा मोटर्स की सब्सिडरी कंपनी लैंड रोवर की गाड़ी है.
Image Source: PTI
रेंज रोवर में 5.0-लीटर सुपरचार्ज्ड V8 इंजन लगा है. इस गाड़ी में लगे इंजन से पिछले मॉडल V6 की तुलना में 40 bhp की ज्यादा पावर मिलती है.
Image Source: PTI
रेंज रोवर सेंटिनल एसयूवी 10.4 सेकंड में 0 से 100 kmph की स्पीड तक पहुंच सकती है. इस गाड़ी की टॉप-स्पीड 193 kmph है. इस गाड़ी को इस तरह डिजाइन किया गया है कि इसे सभी मौसम में चलाया जा सकता है.
Image Source: PTI
इस गाड़ी के सेफ्टी फीचर्स इतने बेहतर हैं कि AK-47 की फायरिंग को भी ये गाड़ी झेल सकती है.
Image Source: PTI
पीएम मोदी की कार में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. इस कार में सेफ्टी के साथ ही कंफर्ट का भी ध्यान रखा गया है.
Image Source: PTI
रेंज रोवर में टच प्रो Duo इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा है. साथ ही दो हाई-रेजोल्यूशन टचस्क्रीन भी इस कार में लगी हैं. लैंड रोवर की इस कस्टमाइज्ड कार की कीमत 10 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है.
Image Source: PTI
रेंज रोवर में टच प्रो Duo इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा है. साथ ही दो हाई-रेजोल्यूशन टचस्क्रीन भी इस कार में लगी हैं. लैंड रोवर की इस कस्टमाइज्ड कार की कीमत 10 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है.