किस कार से चलती हैं भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू?
Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की कार में सेफ्टी का खास ध्यान रखा जाता है. ये कार बुलेट प्रूफ होने के साथ ही बॉम्ब प्रूफ भी होती है.
भारत की राष्ट्रपति मर्सिडीज़-बेंज एस600 पुलमैन गार्ड गाड़ी से सफर करती हैं. इस कार की फोटो ऑटोमेकर्स ने हाल ही में सोशल मीडिया पर शेयर की थी.
ये एक शानदार सेडान कार है, जो कि ऑब्सिडियन ब्लैक शेड के साथ है. इसकी ग्रिल और विंडो पर क्रोम से फिनिशिंग की गई है.
भारत के राष्ट्रपति की कार पर राष्ट्रीय चिन्ह भी लगा होता है. इस गाड़ी को 0008 रजिस्ट्रेशन नंबर दिया गया है.
मर्सिडीज की इस कार को साल 2018 में ग्लोबल मार्केट में पेश किया गया था. एडवांस सेफ्टी फीचर्स के चलते इस गाड़ी की कीमत 15 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है.
राष्ट्रपति की गाड़ी में VR-9 लेवल प्रोटेक्शन लगा है, जिससे ये कार 7.62*51 mm राइफल राउंड को झेल सकती है. इसके अलावा AK-47 के वार का भी इस गाड़ी पर कोई असर नहीं हो सकता.
मर्सिडीज की इस कार में 6.0-लीटर ट्विन-टर्बो V12 इंजन लगा है. इस इंजन से 530 bhp की पावर मिलती है और 830 Nm का पीक टॉर्क मिलता है.
इस गाड़ी के इंजन के साथ में 7-स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स लगा है. ये कार ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम पर काम करती है.
ऑटोमेकर्स के सोशल मीडिया पोस्ट में बताया गया है कि भारत में मर्सिडीज की ये इकलौती कार है. इस गाड़ी को खासतौर पर राष्ट्रपति के लिए डिजाइन किया गया है.