कितने की आती है सबसे सस्ती Pulsar ?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: bajajauto.com

बजाज पल्सर भारत में मिलने वाली सबसे पसंदीदा बाइक में से एक है. युवाओं में इस बाइक को लेकर काफी क्रेज नजर आता है.

Image Source: bajajauto.com

पल्सर 125 एक सस्ती बाइक कही जा सकती है. इस मोटरसाइकिल की शुरुआती कीमत एक लाख रुपये से भी कम है.

Image Source: bajajauto.com

ये बाइक स्पोर्टी डिजाइन के साथ आती है, जिस पर स्ट्राइकिंग लोगो लगे हैं. इस बाइक में ब्लैक अलॉय व्हील्स का इस्तेमाल किया गया है.

Image Source: bajajauto.com

पल्सर 125 में 4-स्ट्रोक, 2-वॉल्व पावरफुल DTS i-इंजन लगा है. इस बाइक में लगे इंजन से 11.8 PS की पावर मिलती है और 10.8 Nm का टॉर्क जनरेट होता है.

Image Source: bajajauto.com

बजाज की बाइक के इंजन के साथ में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन लगा है. पल्सर 125, 50 kmpl का माइलेज देने का दावा करती है.

Image Source: bajajauto.com

पल्सर 125 की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 11.5 लीटर की है. इस तरह ये बाइक एक बार टंकी फुल कराने पर करीब 550 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है.

Image Source: bajajauto.com

बजाज पल्सर 125 में 1320 mm का व्हीलबेस दिया गया है. इस बाइक में USB चार्जिंग पोर्ट का फीचर भी दिया गया है.

Image Source: bajajauto.com

इस बाइक में डिजिटल कंसोल लगा है, जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर भी दिया गया है.

Image Source: bajajauto.com

बजाज पल्सर 125 की दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस 92,883 रुपये से शुरू है. देश के अलग-अलग राज्यों में इस कीमत में अंतर देखने को मिल सकता है.

Image Source: bajajauto.com