अखबार बांटे, दूध बेचा...आज 400 कारों के मालिक हैं ये शख्स

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: freepik.com

रमेश बाबू वो शख्स हैं, जिन्होंने एक आम आदमी की तरह काम की शुरुआत की और आज वे देश के अमीरों की लिस्ट में शामिल हैं.

Image Source: Ramesh Tours & Travels-RTT/Instagram

रमेश बाबू करीब 400 कारों के मालिक हैं. इन कारों की लिस्ट में रोल्स-रॉयस से लेकर मर्सिडीज का नाम शामिल है.

Image Source: Ramesh Tours & Travels-RTT/Instagram

रमेश बाबू 13 साल की उम्र से काम करके अपने परिवार का खर्चा चला रहे हैं. इसके लिए इन्होंने दूध से लेकर अखबार तक बेचे.

Image Source: freepik.com

रमेश बाबू के पिता की सड़क किनारे नाई की दुकान भी थी. तब इन्होंने उस दुकान पर भी काम किया.

Image Source: freepik.com

इन सभी कामों के साथ ही रमेश बाबू ने अपनी पढ़ाई नहीं छोड़ी और इलेक्ट्रॉनिक्स में डिप्लोमा की डिग्री हासिल की.

Image Source: Ramesh Tours & Travels-RTT/Instagram

रमेश बाबू ने साल 1993 में बेंगलुरु में टूर एंड ट्रैवल्स की कंपनी शुरू की. शुरुआत में उन्होंने खुद गाड़ी चलाई और बाद में अपनी कंपनी में ड्राईवर्स भी रखे.

Image Source: Ramesh Tours & Travels-RTT/Instagram

साल 2004 में कार रेंटल कंपनी को उन्होंने अमीर क्लाइंट्स के लिए भी खोल दिया, जिसके लिए इन्होंने अपने कलेक्शन में मर्सिडीज की गाड़ी खरीदी.

Image Source: freepik.com

आगे चलकर रमेश बाबू ने रोल्स-रॉयस घोस्ट को भी अपने कलेक्शन में शामिल किया. देखते ही देखते इनके पास 400 कारें हो गईं.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

रमेश बाबू की इन 400 कारों की लिस्ट में मर्सिडीज मेबैक भी शुमार है. इन सभी गाड़ियों की कीमत 1200 करोड़ रुपये के करीब है.

Image Source: Ramesh Tours & Travels-RTT/Instagram