कारों का बादशाह है ये शख्स, Rolls-Royce समेत 400 गाड़ियों के मालिक

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: rtt.co.in

लोगों के पास आमतौर पर दो-चार गाड़ियां होती हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके कलेक्शन में 400 कार शामिल हैं.

Image Source: freepik.com

रमेश बाबू वो शख्स हैं, जिनके पास 400 गाड़ियां हैं और इन कारों की कुल कीमत 1200 करोड़ रुपये के करीब है.

Image Source: rtt.co.in

रमेश बाबू का 400 गाड़ियां खरीदने का सफर आसान नहीं रहा. अपने जीवन की शुरुआत में इन्होंने काफी संघर्ष किया.

Image Source: rtt.co.in

रमेश परिवार का परिवार काफी गरीब था. अपने परिवार को गरीबी से उबारने के लिए इन्होंने 13 साल की उम्र से ही काम करना शुरू कर दिया था.

Image Source: freepik.com

अपने शुरुआती दिनों में रमेश बाबू ने अखबार बांटने से लेकर पिता की नाई की दुकान चलाने का भी काम किया.

Image Source: freepik.com

साल 1993 में रमेश बाबू ने मारुति ओमनी खरीदी और अपने खुद के बिजनेस की शुरुआत की.

Image Source: rtt.co.in

आज रमेश बाबू टूर एंड ट्रेवल्स कंपनी के मालिक हैं. इस कंपनी की शुरुआत में वे खुद ही गाड़ी चलाते थे. लेकिन आज इनके यहां कई ड्राइवर नौकरी करते हैं.

Image Source: rtt.co.in

अमीर क्लाइंट्स को भी कंपनी की ओर खींचने के लिए रमेश बाबू अपने कलेक्शन में लग्जरी कारों को भी शामिल किया.

Image Source: freepik.com

रमेश बाबू के कार कलेक्शन में मर्सिडीज और रोल्स-रॉयस की कारें भी शामिल हैं.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com