1 लीटर पेट्रोल में कितना चलेगी Range Rover? लैंड रोवर रेंज रोवर की मार्केट में डिमांड बढ़ती ही जा रही है. बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर क्रिकेट खिलाड़ी भी इस कार के दीवाने हैं. रेंज रोवर पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में मार्केट में मौजूद है. ये गाड़ी 5-सीटर और 7-सीटर कॉन्फिगरेशन के साथ आती है. इस गाड़ी का डिजाइन एक लग्जरी फील देता है. लैंड रोवर की ये कार आठ कलर ऑप्शन के साथ आती है. रेंज रोवर एसयूवी में 2996 cc-2998 cc का इंजन लगा मिलता है, जिससे 346 bhp से 394 bhp तक की पावर मिलती है और 550 Nm से 700 Nm तक का टॉर्क मिलता है. रेंज रोवर एक लीटर पेट्रोल में 10.42 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है. वहीं ये गाड़ी डीजल वेरिएंट में 13.16 kmpl का माइलेज देने का दावा करती है. लैंड रोवर कारों में रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी मॉडल इसकी बेस्ट सेलिंग कार है, जिससे 10.42 kmpl का माइलेज मिलता है. इस गाड़ी में पावर स्टीयरिंग लगा है. कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम लगा है. इसके साथ ही ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल का फीचर भी दिया गया है. लैंड रोवर की कार में सेफ्टी के लिए एयरबैग भी दिए गए हैं. इस कार में अलॉय व्हील्स का इस्तेमाल किया गया है. रेंज रोवर की कारें लग्जरी फील देती हैं. इस कार की एक्स-शोरूम प्राइस 67.90 लाख रुपये से शुरू होती है और करोड़ों रुपये तक जाती है.