Range Rover खरीदने के लिए भरनी होगी कितनी EMI?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: landrover.in

लैंड रोवर रेंज रोवर भारत की मोस्ट पॉपुलर लग्जरी कारों में से एक है. इस गाड़ी का क्रेज इंडियन मार्केट में बढ़ता ही जा रहा है.

Image Source: landrover.in

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस ब्रांड की कार में सफर करते हैं. वहीं कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी रेंज रोवर खरीद चुके हैं.

Image Source: landrover.in

रेंज रोवर एक महंगी और लग्जरी कार है. इसे खरीदने के लिए एक बार में पूरा पेमेंट करने की जरूरत नहीं है.

Image Source: landrover.in

रेंज रोवर के 3.0-लीटर LWB ऑटोबायोग्राफी मॉडल की नई दिल्ली में ऑन-रोड प्राइस 2.98 करोड़ रुपये है. देश के बाकी शहरों में इस कार की कीमत में कुछ अंतर देखने को मिल सकता है.

Image Source: landrover.in

लैंड रोवर की इस गाड़ी को खरीदने के लिए बैंक से 2.69 करोड़ रुपये का लोन लेना होगा. वहीं 29.89 लाख रुपये की डाउन पेमेंट करनी होगा.

Image Source: landrover.in

अगर बैंक इस कार लोन पर 9 फीसदी की ब्याज लगाता है और आप ये लोन चार साल के लिए लेते हैं तो हर महीने करीब 6.70 लाख रुपये की किस्त भरनी होगी.

Image Source: landrover.in

अगर यही लोन पांच साल के लिए लिया जाता है तो 9 फीसदी की ब्याज पर हर महीने करीब 5.60 लाख रुपये बैंक में जमा करने होंगे.

Image Source: landrover.in

छह साल के लिए लोन लेने पर हर महीने करीब 4.85 लाख रुपये की किस्त जमा होगी और सात साल के लिए लोन लेने पर 4.33 लाख रुपये बैंक में भरने होंगे.

Image Source: landrover.in

रेंज रोवर के लिए लिया गया लोन इस बात पर भी निर्भर करता है कि आपका क्रेडिट स्कोर कितना बेहतर है. वहीं बैंक की पॉलिसी के मुताबिक इन आंकड़ों में अंतर देखने को मिल सकता है.

Image Source: landrover.in