लैंड रोवर की कारें देश ही नहीं बल्कि दुनिया में काफी पॉपुलर हैं. भारत में भी इन कारों की डिमांड बढ़ती जा रही है.
Image Source: landrover.in
लैंड रोवर कारों की शुरुआत में ब्रिटिश ऑटोमेकर्स ने की थी. Maurice Wilkes ने साल 1947 में पहली इस ब्रांड की कार बनाई थी.
Image Source: landrover.in
इसके बाद फॉक्सवैगन के पास लैंड रोवर की कमान आई. बाद में फोर्ड ने इस कंपनी को चलाया.
Image Source: landrover.in
आज के समय में लैंड रोवर कंपनी का मालिक टाटा ग्रुप है. रतन टाटा ने साल 2008 में फोर्ड से ये कंपनी खरीद ली थी.
Image Source: landrover.in
लैंड रोवर रेंज रोवर देश की मोस्ट पॉपुलर लग्जरी कार में से एक है. इस कार की कीमत के ज्यादा होने की वजह से एक आम आदमी के लिए इसे खरीदना कुछ मुश्किल हो सकता है.
Image Source: landrover.in
रेंज रोवर की कीमत 67.90 लाख रुपये से शुरू होती है और इस गाड़ी की कीमत 2.40 करोड़ रुपये तक जाती है.
Image Source: landrover.in
रेंज रोवर के कई मॉडल मार्केट में हैं. देश के कई बड़े सेलिब्रिटी और राजनेता इस कार में सफर करते हैं.
Image Source: landrover.in
लैंड रोवर की कारें इलेक्ट्रिक वेरिएंट में भी मार्केट में शामिल हैं. इसके साथ ही ये कारें कई कलर ऑप्शन के साथ आती हैं.
Image Source: landrover.in
लैंड रोवर की की कमान आज के समय में भारत के पास है. हमारे देश में भी इन कारों की मैन्युफैक्चरिंग होती है.