चीन में कितनी सस्ती है भारत में मिलने वाली Range Rover?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: landrover.in

लैंड रोवर की रेंज रोवर की डिमांड देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी काफी है. दुनियाभर में इस लग्जरी कार के चाहने वाले मौजूद हैं.

Image Source: landrover.in

लैंड रोवर रेंज रोवर का ऑटोबायोग्राफी LWB मॉडल भारतीय बाजार में शामिल है.

Image Source: landrover.in

लैंड रोवर रेंज रोवर Autobiography LWB की भारत में औसतन एक्स-शोरूम प्राइस 3.16 करोड़ रुपये है.

Image Source: landrover.in

वहीं चीन के बाजार में रेंज रोवर के इस मॉडल की कीमत काफी कम है.

Image Source: landrover.in

भारत की तुलना में चीन में रेंज रोवर का ये मॉडल करीब आधे दाम पर मिल रहा है.

Image Source: landrover.in

चीन में रेंज रोवर के हाईब्रिड P550e ऑटोबायोग्राफी मॉडल की कीमत 1.18 करोड़ रुपये के करीब है.

Image Source: landrover.in

रेंज रोवर की कीमत में भारत और चीन में करीब दो करोड़ रुपये का अंतर है.

Image Source: landrover.in

रेंज रोवर में 3.0-लीटर का टर्बो इन-लाइन 6-प्लग-इन हाईब्रिड इंजन लगा है. इस इंजन से 5,500 rpm पर 542 hp की पावर मिलती है.

Image Source: landrover.in

रेंज रोवर 6.3 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ सकती है. इस कार की टॉप-स्पीड 234 kmph है.

Image Source: landrover.in