रेंज रोवर दुनिया की मोस्ट पॉपुलर कारों में शामिल हो गई है. बड़े-बड़े राजनेता और सेलिब्रिटी इस कार में घूमते नजर आते हैं.
रेंज रोवर एक शानदार लग्जरी फीचर्स से लैस कार है. इस गाड़ी में 20.32 सेंटीमीटर की टचस्क्रीन लगी है.
इस कार में 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल का फीचर भी मिलता है. इस फीचर के साथ गाड़ी के तापमान और एयर फ्लो को अपने मुताबिक एडजस्ट किया जा सकता है.
रेंज रोवर में स्मार्टफोन को आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है. सिंगल टचस्क्रीन की मदद से कार के सभी फंक्शन को कंट्रोल किया जा सकता है.
भारत में इस लग्जरी कार रेंज रोवर स्पोर्ट की कीमत 1.40 करोड़ रुपये से शुरू होकर 2.80 करोड़ रुपये तक जाती है.
वहीं दुबई में ये कार भारत की तुलना में सस्ती है. 2024 Range Rover SE P360 की दुबई में प्राइस AED 6,39,000 है. इस कार की भारतीय करेंसी में कीमत 1.46 करोड़ रुपये बैठेगी.
अगर पाकिस्तान में रेंज रोवर की कीमत की बात करें, तो इस कार के दाम आसमान छू रहे हैं.
पाकिस्तान में Range Rover Sport SE की कीमत 15.60 करोड़ रुपये है.
रेंज रोवर की सबसे कम कीमत दुबई में है और इस कार की सबसे ज्यादा प्राइस इन तीन देशों में पाकिस्तान में है.