कितना माइलेज देती है Range Rover Sport? लैंड रोवर की गाड़ियों की डिमांड मार्केट में बढ़ती ही जा रही है. लग्जरी कार में रेंज रोवर काफी पॉपुलर है. रेंज रोवर स्पोर्ट एक शानदार लग्जरी कार है. ये कार पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में शामिल है. रेंज रोवर स्पोर्ट 3.0 Dynamic SE इसका टॉप सेलिंग वेरिएंट है. इस गाड़ी में 2997 cc का इंजन लगा है. रेंज रोवर स्पोर्ट में मिलने वाले पेट्रोल इंजन से 394 bhp की पावर मिलती है. इस गाड़ी के इंजन के साथ में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन भी लगा मिलता है. रेंज रोवर स्पोर्ट का 3.0 Diesel Dynamic SE इसका बेस मॉडल है. इस गाड़ी में 2998 cc का इंजन लगा है. रेंज रोवर की इस कार में लगे इंजन से 345.98 bhp की पावर मिलती है. ये कार 234 kmph की टॉ-स्पीड तक दौड़ सकती है. रेंज रोवर स्पोर्ट पेट्रोल और डीजल दोनों पावरट्रेन के साथ 10 kmpl की माइलेज देने का दावा करती है. रेंज रोवर स्पोर्ट एक 5-सीटर कार है. इसमें 835 लीटर का बूट-स्पेस मिलता है. लैंड रोवर रेंज रोवर स्पोर्ट की एक्स-शोरूम प्राइस 1.45 करोड़ रुपये से शुरू है.