कितना माइलेज देती है Range Rover Sport?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: landrover.in

लैंड रोवर की गाड़ियों की डिमांड मार्केट में बढ़ती ही जा रही है. लग्जरी कार में रेंज रोवर काफी पॉपुलर है.

Image Source: landrover.in

रेंज रोवर स्पोर्ट एक शानदार लग्जरी कार है. ये कार पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में शामिल है.

Image Source: landrover.in

रेंज रोवर स्पोर्ट 3.0 Dynamic SE इसका टॉप सेलिंग वेरिएंट है. इस गाड़ी में 2997 cc का इंजन लगा है.

Image Source: landrover.in

रेंज रोवर स्पोर्ट में मिलने वाले पेट्रोल इंजन से 394 bhp की पावर मिलती है. इस गाड़ी के इंजन के साथ में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन भी लगा मिलता है.

Image Source: landrover.in

रेंज रोवर स्पोर्ट का 3.0 Diesel Dynamic SE इसका बेस मॉडल है. इस गाड़ी में 2998 cc का इंजन लगा है.

Image Source: landrover.in

रेंज रोवर की इस कार में लगे इंजन से 345.98 bhp की पावर मिलती है. ये कार 234 kmph की टॉ-स्पीड तक दौड़ सकती है.

Image Source: landrover.in

रेंज रोवर स्पोर्ट पेट्रोल और डीजल दोनों पावरट्रेन के साथ 10 kmpl की माइलेज देने का दावा करती है.

Image Source: landrover.in

रेंज रोवर स्पोर्ट एक 5-सीटर कार है. इसमें 835 लीटर का बूट-स्पेस मिलता है.

Image Source: landrover.in

लैंड रोवर रेंज रोवर स्पोर्ट की एक्स-शोरूम प्राइस 1.45 करोड़ रुपये से शुरू है.

Image Source: landrover.in