Ratan Tata के जिगर का टुकड़ा थीं ये 2 कारें

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

टाटा समूह के चेयरमैन रतन टाटा ने बुधवार (9 अक्टूबर) को अंतिम सांसे ली

ऑटो सेक्टर में रतन टाटा के योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता है

रतन टाटा ही पहले ऐसे शख्स थे, जिन्होंने भारत में पहली मेड इन इंडिया कार लॉन्च की

वैसे तो रतन टाटा के कार कलेक्शन में एक से बढ़कर एक कारें थी, लेकिन 2 कारें उनकी फेवरेट थी

आपको सुनकर हैरानी होगी कि रतन टाटा की सबसे फेवरेट कार में से एक टाटा नैनो थी

टाटा नैनो रतन टाटा का एक ड्रीम प्रोजेक्ट था, जिसे 1 लाख रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था

सिर्फ टाटा नैनो ही नहीं टाटा इंडिका भी रतन टाटा की फेवरेट कार में से एक थी

टाटा इंडिका ही भारत की पहली स्वदेशी कार थी, जो उनके दिल के बेहद करीब थी

लॉन्चिंग के बाद टाटा इंडिका अपने सेगमेंट की नंबर वन कार बन गई थी