Ratan Tata ने कैसे खरीदी Range Rover?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: PTI

दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा का निधन 86 साल की उम्र में 9 अक्टूबर की रात हुआ. इस खबर ने पूरे देश को आहत कर दिया.

Image Source: PTI

रतन टाटा ने साल 1991 में टाटा मोटर्स की कमान संभाली और साल 2012 तक ये टाटा ग्रुप के चेयरपर्सन रहे.

Image Source: PTI

रतन टाटा ने साल 2008 में एक सबसे बड़ी डील साइन की. रतन टाटा ने एक लग्जरी कार कंपनी को टाटा ग्रुप में शामिल कर दिया.

Image Source: PTI

साल 1989 में फोर्ड ने British Leyland से 2.5 बिलियन डॉलर में जगुआर को खरीदा था. उस दौर में कई बड़े ब्रांड जैसे ऑस्टिन मार्टिन और वॉल्वो की डील भी फोर्ड ने की.

Image Source: india.ford.com

साल 2000 में फोर्ड ने 2.7 बिलियन डॉलर में लैंड रोवर को भी खरीद लिया. वो दौर पूरी तरह से फोर्ड का ही था.

Image Source: landrover.in

साल 2007 में फोर्ड का काफी बुरा दौर आया और जिसके बाद फोर्ड के हाथ से एक-के-बाद एक कई कंपनियां जाती रहीं.

Image Source: landrover.in

साल 2008 में टाटा ने फोर्ड से 2.3 बिलियन डॉलर में जगुआर लैंड रोवर को खरीद लिया. लैंड रोवर कारों में ही रेंज रोवर और डिफेंडर शामिल हैं.

Image Source: PTI

इस तरह रेंज रोवर की कमान रतन टाटा के हाथ में आ गई और इस डील के साथ ही टाटा ग्रुप एक ग्लोबल कंपनी के तौर पर उभरी.

Image Source: PTI

भारत में लैंड रोवर की गाड़ियां काफी पॉपुलर हैं. रेंज रोवर कार कई बड़ी हस्तियों के कार कलेक्शन में शामिल है.

Image Source: landrover.in