Nano क्यों था Ratan Tata का ड्रीम प्रोजेक्ट?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

टाटा समूह के चेयरमैन और दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा अब हमारे बीच नहीं रहे

भले ही नैनो कार अब इंडियन मार्केट में कम दिखती है, लेकिन एक टाइम इसका बड़ा नाम था

नैनो रतन टाटा का एक ड्रीम प्रोजेक्ट था जोकि मिडिल क्लास लोगों के लिए टाटा की सबसे बड़ी सौगात थी

क्या आप यह बात जानते हैं कि रतन टाटा को नैनो कार का आइडिया कैसे आया था

एक इंटरव्यू के दौरान रतन टाटा ने कहा था कि जब मैं अपनी कार से बाहर निकलता था तो मैंने कई चीजें देखी

रतन टाटा ने कहा था कि मिडिल क्लास लोग अपनी फैमिली के साथ स्कूटर और बाइक पर बड़ी मुश्किल से सफर करते थे

यही सब देखकर रतन टाटा को एक किफायती कार बनाने का आइडिया मिला और Nano लाई गई

टाटा नैनो के बेस मॉडल की कीमत सिर्फ और सिर्फ 1 लाख रुपये थी, जिसकी डिलीवरी साल 2009 से शुरू हुई

साल 2009 से शुरू हुई इस कार का सफर 2019 आते-आते खत्म हो गया था