गाड़ी रोकने के लिए क्लच और ब्रेक में से पहले क्या दबाना चाहिए? बहुत से लोग ड्राइविंग तो सीख जाते हैं, लेकिन इसकी बारीकियां नहीं जानते. क्लच या ब्रेक के सही यूज के बारे में काफी कम लोग जानते हैं सही यूज न कर पाने के चलते ही कई बार आप हादसों का शिकार भी हो सकते हैं. ब्रेक और क्लच का इस्तेमाल कैसे किया जाए, यह अलग-अलग परिस्थितियों पर निर्भर करता है. हाईस्पीड से चल रही गाड़ी को रोकने के लिए हमेशा पहले ब्रेक का इस्तेमाल करना चाहिए. ट्रैफिक में ड्राइविंग के दौरान पहले क्लच को दबाना जरूरी होता है, ब्रेक दबाने पर गाड़ी झटके से बंद हो सकती है. अगर आप सामान्य स्पीड पर चल रहे हैं तो कार को रोकने के लिए पहले ब्रेक दबाना होगा. इसके साथ ही इमरजेंसी में अचानक ब्रेक लगाने के लिए पहले ब्रेक को दबाना ठीक रहता है. अगर आप क्लच को पहले दबाते हैं तो कार पर से गियर का कंट्रोल नहीं रहेगा.