कितने करोड़ में मिल जाएगा Rolls-Royce का सबसे सस्ता मॉडल? रोल्स-रॉयस एक लग्जरी कार ब्रांड है, जिसकी कारें खरीदना कोई छोटी बात नही है. इस ब्रांड की कारों की कीमत इतनी ज्यादा है कि आम व्यक्ति का इन्हें नहीं खरीद पाता. रोल्स-रॉयस अपने चार मॉडल बेचती है, जिनमें सबसे सस्ता Rolls Royce Ghost मॉडल है. Rolls Royce Ghost की एक्स शोरूम कीमत 6 करोड़ 95 लाख रुपये से शुरू होती है. Rolls Royce Ghost के V12 पेट्रोल वेरिएंट की नोएडा में ऑन-रोड कीमत 7.99 करोड़ है. हाल ही में ग्लोबल मार्केट में रोल्स-रॉयस घोस्ट सीरीज II का रिफ्रेश मॉडल लॉन्च किया गया है. घोस्ट फेसलिफ्ट तीन वेरिएंट में मार्केट में आया है, जिसमें स्टैंडर्ड, एक्सटेंडेड और ब्लैक बैज शामिल है. रोल्स-रॉयस घोस्ट फेसलिफ्ट के स्टैंडर्ड मॉडल की कीमत की बात की जाए तो यह 8.95 करोड़ रुपये है. घोस्ट में 6.75-लीटर, ट्विन-टर्बो V12 इंजन लगा है, जोकि 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स से जुड़ा है.